जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ गए हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जबर्दस्त जीत हासिल की है वहीं तेलंगाना में भी उसके प्रदर्शन में सुधार हुआ है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विपक्षी दलों पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की घोषणाएं करना मतदाता पसंद नहीं करता। उन्होंने कहा कि भारत का वोटर ये जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो राज्य आगे बढ़ता है, हर परिवार का जीवन बेहतर होता है। इसलिए वो बीजेपी को चुन रहा है, लगातार चुन रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के हित में, मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है। कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश को बांटने वाली ताकतें अब एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी… हमें उनसे मुकाबला भी करना है, उनके फेक नैरेटिव को जवाब भी देना है।” उन्होंने कहा कि मैं आज हर भाजपा कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि आज से आपको मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के आगे चलना है… जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।