Vistara Airlines ने यात्रियों के लिए शुरू की फ्री वाईफाई देने की सुविधा

हवाई यात्रा के दौरान जब यात्री एयरप्लेन में होते हैं तो इंटरनेट या वाई-फाई की सुविधा का उपयोग नहीं कर सकते हैं। ऐसे ही में वाई-फाई का उपयोग न करने की स्थिति में यात्री दुनिया से बिल्कुल कट जाते हैं। एयरलाइंस में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। ऐसे में यात्रियों को अपना फोन भी फ्लाइट मोड में ही रखना पड़ता है और दुनिया से बेखबर होगी यात्रा करनी पड़ती है।
एयरलाइंस में यात्रा करने के दौरान इस नियम से अब यात्रियों को छुटकारा मिलने वाला है। फ्लाइट मोड जल्द ही अंत हो जाएगा जिसकी शुरुआत टाटा समूह की विमानन कंपनी विस्तारा करने जा रही है। विस्तारा यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए वाई-फाई की सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। अगर विस्तारा एयरलाइंस ने विमान में इंटरनेट देने की सुविधा शुरू कर दी तो ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय कंपनी होगी।
दिल्ली से लंदन के बीच उपलब्ध है यह सेवा
बता दें कि टाटा सन और सिया के स्वामित्व वाली विस्तारा एयरलाइंस ने हाल ही में बोइंग 7879 ड्रीमलाइनर विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए फ्री इंटरनेट सर्विस दिए जाने की घोषणा की थी। वर्तमान में यह सुविधा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के बीच यात्रियों को मिल रही है। कंपनी एयरबस 321 न्यू में भी इस सेवा का विस्तार करने का विचार कर रही है। अगर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी तो सभी यात्रियों को कुछ समय के लिए एयरप्लेन में इंटरनेट उपयोग करने की सुविधा मिलेगी।
इंटरनेट देने वाली पहली कंपनी बनी विस्तारा
विस्तारा पहली कंपनी बन गई है जिसने वाईफाई मैसेजिंग की शुरुआत की है। यात्री इस दौरान स्मार्टफोन टैबलेट और लैपटॉप जैसे इंटरनेट युक्त उपकरणों का इस्तेमाल कर सकेंगे। कई इंटरनेशनल एयरलाइंस में ये सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध है। इसी कड़ी में विस्तारा भी आने वाली है, जो यात्रियों को वाईफाई की सुविधा देगी।
यात्री कर सकेंगे सोशल मीडिया का उपयोग
जैसे ही विस्तारा एयरलाइन्स में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी वैसे ही 35 हजार फीट की उंचाई पर यात्री दुनिया से जुड़ सकेंगे। ऐसे में ईमेल, सोशल मीडिया, मैसेजिंग सर्विस का उपयोग किया जा सकेगा। विस्तारा इस संबंध में यात्रियों से फीडबैक भी लेगी।