प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला

संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दूसरे पर हमलावर रहे। अब जब सत्र समाप्त हो गया है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग हो रही है। हम आपको बता दें कि राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल जैसे कई नेता विपक्षी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं। दूसरी ओर भाजपा और एनडीए की ओर से यह स्पष्ट किया जा चुका है कि अगले लोकसभा चुनावों में भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही होंगे। प्रधानमंत्री भाजपा और राजग नेताओं से वादा भी कर चुके हैं कि पिछली बार से ज्यादा शानदार विजय हासिल करके दिखाएंगे। इसके लिए भाजपा ने प्रयास भी शुरू कर दिये हैं।हम आपको बता दें कि भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में जोरदार प्रदर्शन किया था। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भी भाजपा वही प्रदर्शन दोहराना चाहती है और इसके लिए प्रयास भी कर रही है। इस समय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री ने आज पश्चिम बंगाल में पंचायती राज परिषद को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया और इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला। बदले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भाजपा को आड़े हाथ लिया।
प्रधानमंत्री ने क्या निशाना साधा?
जहां तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन की बात है तो आपको बता दें कि उन्होंने पिछले महीने बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान विपक्ष को डराने के लिए ‘‘आतंक और धमकियों’’ का इस्तेमाल करने को लेकर राज्य की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की आलोचना की। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा, “दो दिन पहले ही, हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हरा दिया। हमने उनके द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मकता को पराजित किया है। विपक्षी दल मतदान नहीं चाहते थे, क्योंकि इससे उनके गठबंधन में दरारों का पर्दाफाश हो जाता। वे सदन से भाग गए।”