देश
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों सदस्यों को अपने आवास पर ही नजरबंद कर लिया

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों और विधान परिषद के सभी सदस्यों को अपने आवास पर ही नजरबंद कर लिया है. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने 5 देश रत्न मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में एक तरह से अपने सभी विधायकों और विधानपार्षदों को कैद कर लिया है. यानि की बिहार विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले अब किसी भी विधायक को तेजस्वी के आवास से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.
सूत्रों के अनुसार आरजेडी विधायक दल की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सारे विधायक और विधान परिषद के सभी सदस्यों को अपने अपने घर से कपड़े मंगवाने को कहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह तक RJD के सारे विधायक और विधान परिषद के सभी सदस्य तेजस्वी यादव के संग 5 देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर ही रहेंगे.