अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान जो धूप बत्ती जलाई गई वह कई मायनों में खास है. आमतौर पर घरों या मंदिरों में पूजा के दौरान जलाई जाने वाली धूप बत्ती कुछ इंच लंबी होती है. लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा की अयोध्या में जलाई गई ये धूप बत्ती पूरे 108 फुट की थी. जाहिर है कि इस अनोखी धूप-बत्ती की सुगंध और प्रभाव कई किलोमीटर दूर भी महसूस किया