समर सीजन में लोग कहीं न कहीं घूमने जरुर जाते हैं, जहां मौसम सुहावना हो और उन्हें अधिक गर्मी का अहसास न हो। अगर आप अपने परिवार के साथ दुबई घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको बजट के बारे में जानना होगा। चलिए परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप पूरा खर्चा जरुर जान लें।
दुबई जाने के लिए फ्लाइट टिकट की कीमत
– अगर आप फ्लाइट की टिकट का खर्चा जानना होगा। इसके लिए आप अपने पूरे परिवार के लिए आने-जाने की टिकट तय कर लें।
– वहीं आप फ्लाइट टिकट जितनी जल्दी बुक करेंगे, आपको उतना ही फायदा होगा। इसलिए कोशिश करें ट्रिप प्लान करने से 15 से 30 दिन पहले ही टिकट बुक करें।
– वहीं फ्लाइट की टिकट एक व्यक्ति की 10 से 12 हजार रुपये की है।
– यदि आप 4 लोग साथ जा रहे हैं, तो 40 हजार रुपये आपको दुबई तक पहुंचने के लिए देने होंगे।
– ध्यान रखें कि टिकट बुक करते समय आप बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें।
– ऐसा करने से टिकट बुक करते समय आप 5 से 6 हजार रुपये बचा सकते हैं।
– वहीं, दुबई में 4 लोगों के एक रात के लिए होटल में रहने पर कुल खर्च 6 हजार रुपये तक आएगा। क्योंकि एक कमरे में दो लोग रहेंगे। अगर एक कमरे का प्राइस 3 हजार है, तो दो कमरे के लिए आपको 6 हजार रुपये देने होंगे।
– यदि आप हॉस्टल में रहते हैं, तो आपको बस एक रात के लिए 1000 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे।
-इस तरह अगर दुबई में 4 दिन रहने का प्लान बना रहे हैं, तो प्रति दिन, प्रति व्यक्ति 4000 रुपये खर्च आएगा।
दुबई में घूमने का खर्च
-आपको बता दें कि, दुबई में सबसे अधिक खर्च घूमने पर ही होता है। अगर आप ऐसी जगहों पर घूमने जाएं, जहां एंट्री फीस न हो। यदि आप पूरे परिवार के साथ दुबई घूमने जा रहे हैं, तो आपको अपने घूमने के खर्च में बचत करनी होगी। दुबई की फेमस जगह पर घूमने के बाद आप उन जगहों पर घूमने जाएं, जहां एंट्री फीस कम हो या फिर न हो।
– वहीं आप सबसे ज्यादा खर्च कैब से ट्रैवल करने पर आता है।
– आप दुबई में कैब से घूमने की बजाय आप मेट्रो या सार्वजनिक बस से घूमने जा सकते हैं।
– इससे घूमने में 4 दिनों तक आपका कुल खर्चा 20 से 25 हजार रुपये तक आएगा।
इस तरह 4 लोगों के दुबई आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट का खर्च 60 से 70 हजार रुपये तक आएगा।
दुबई में होटल का खर्चा
– अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ घूमने का सोच रहे हैं, तो आप होटल की बजाय हॉस्टल में रात गुजारें। हॉस्टल का खर्च आपको सस्ता पड़ेगा। दुबई में शानदार होटल काफी महंगे होते हैं।