10 न मार्केट में व्यापारी संघ द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बर्फानी बाबा की झांकी सजाई गई।श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया।बड़ी संख्या में भक्त गण व्यापारी भाईयों ने चने और ठंडाई का प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर पूर्व नगर निगम अध्यक्ष डॉ सुरजीत सिंह चौहान,पूर्व पार्षद मोनू गोहिल,अध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार, महासचिव हरीश चोइथानी, उपाध्यक्ष अमृत गहलोत, सुनील सचदेव, राजू कामदार, जीतू भाई,जीजा, अनिल आहूजा,मम्मू सेठ, अशोक वाधवानी,प्रकाश बिजलानी,अमित सत्यवानी, इंदर तलरेजा,पप्पू आहूजा, एहफाज़ भाई,कमल अमुलानी,रिक्की नैनानी, भरत मंगतानी, रवि तख्तानी, नरेश लछवानी,जीवन नंदी,आदि सभी व्यापारी वर्ग श्रद्धाभाव से उपस्थित रहे। साथ ही पत्रकार उमेश त्रिपाठी एवं अर्जुन पटेल ,केदार त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।