धनवान बनना है तो नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें
हिंदू धर्म में स्नान का बड़ा महत्व है. सनातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बारे में कहा गया है, जिसके बाद दान देते हैं. हिंदू धर्म में स्नान और दान करने से पुण्य लाभ होता है. लेकिन आप स्नान से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय करते हैं तो आप धनवान बन सकते हैं, कंगाली दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको नहाने के पानी में कुछ चीजों को मिलाना होगा, जिससे आपके ग्रह मजबूत होंगे, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि नहाने के पानी में किन चीजों को मिलाने से कंगाली दूर होगी और धन-यश बढ़ेगा.
गुरुवार के दिन आप अपने नहाने के पानी में थोड़ा सा हल्दी डालकर स्नान करें. इस उपाय को करने से कुंडली का गुरु ग्रह मजबूत होगा और आपके धन में भी वृद्धि होगी.
शनिवार और मंगलवार के दिन आप नहाने के पानी में नमक मिला लें और फिर उससे स्नान करें. इससे आपके अंदर की निगेटिव एनर्जी खत्म होगी. सकारात्मक ऊर्जा से तन और मन खुश होगा
शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह से संबंधित है. उस दिन पानी में इत्र की कुछ बूंदें डालकर स्नान करें. ऐसा करने से आपके भौतिक सुख और सुविधाओं में वृद्धि होती है. शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनकर उसमें इत्र लगाएं. इससे शुक्र ग्रह मजबूत होगा
शुक्रवार को पानी में गुलाब जल या लाल गुलाब डालकर स्नान करते हैं तो शरीर स्वस्थ रहेगा. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लाल गुलाब का फूल चढ़ाते हैं. इस उपाय को करने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ेगी
नहाने के पानी में कुछ मात्रा में कपूर डालकर स्नान करने से नकारात्मकता दूर होगी. तन और मन शुद्ध होगा
सोमवार को पानी में दूध डालकर स्नान करें. ऐसा करने से आपको शांति मिलेगी और तनाव दूर होगा. गंगाजल डालकर स्नान करने से पाप मिटते हैं और पुण्य मिलेगा
नहाने के पानी थोड़ा चंदन डालकर स्नान करने से त्वचा अच्छी रहती है. मन प्रसन्न रहता है और विचारों में नकारात्मकता हावी नहीं होती है.