देश
भारत के तीसरे 700 मेगावॉट की क्षमता वाले परमाणु ऊर्जा रिएक्टर का ‘हॉट कंडीशनिंग’ चरण पूरा
राजस्थान के रावतभाटा में विकसित किए जा रहे भारत के तीसरे 700 मेगावॉट की क्षमता वाले परमाणु ऊर्जा रिएक्टर ने बृहस्पतिवार को अपनी प्राथमिक ताप परिवहन प्रणाली की ‘हॉट कंडीशनिंग’ के पूरा होने के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
‘हॉट कंडीशनिंग’ एक प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य उच्च तापमान और उच्च दबाव की स्थिति में घटक कार्यात्मकताओं जैसे ‘इनिशियल फ्यूल लोडिंग’ (आईएफएल), ‘फर्स्ट एप्रौच टू क्रिटिकेलिटी’ (एफएसी) और विद्युत उत्पादन शुरू होने की जांच करना है।