ब्रेकिंग
10 न. मार्केट परीसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,,विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा पश्चिम बंगाल में हिंदू के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति... फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की टिप्पणी पर विवादः ब्राह्मण समाज ने सार्वजनिक शौचालयों में लगाई अनुराग... निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने अध्यक्ष निधि से कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों हेतु चित्रगुप्त नग... यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में भ... अन्त्योदय और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर से ही प्रेरित व... विशेष बच्चों के लिए समर्पित तक्षशिला इंस्टीट्यूट का पहला साल 10 नंबर नेहरू मार्केट में सिंधी समाज के नव वर्ष चैती चांद को हर्ष उल्लास से मनाया गया पूर्व बी.डी.ए अध्यक्ष, पूर्व विधायक के निज निवास पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों पर हमलों का मुद्दा गरमाया
मध्यप्रदेश

ग्वालियर में गाल पर डिंपल की दीवानी युवतियां, करा रहीं सर्जरी

ग्वालियर ।  मुस्कराते या हंसते समय गालों में गड्ढे यानी डिंपल पड़ते हैं, इन्हें ब्यूटी स्पाट के तौर पर देखा जाता है। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रीति जिंटा, गुल पनाग… बालीवुड के ये कुछ ऐसे चेहरे हैं, जिनके गाल पर पड़ने वाले डिंपल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इन्हीं फिल्म स्टार की तरह सुंदर दिखने की चाहत पालने वाली शहर की युवतियां भी अपने गाल पर डिंपल लाने सर्जरी करा रही हैं। ऐसा नहीं है कि इस रेस में केवल युवतियां ही शामिल हैं, बल्कि युवक भी इसमें पीछे नहीं हैं। होठों पर मुस्कान और गाल पर डिंपल दिखाने के लिए युवतियां खूब पैसा खर्च कर रही हैं। शहर के प्लास्टिक सर्जन हर महीने 25 से 25 महिला व पुरुषों की सर्जरी कर उनके गालों पर डिंपल लाकर उन्हें सुंदरता दे रहे हैं।

क्यों आते हैं चहरे पर डिंपल

विशेषज्ञ चिकित्सक के अनुसार चेहरे पर गाल की मांसपेशियों में कुछ मांसपेशियां का आकार छोटा होता है। जब आप मुस्कारते हैं तो इन मांसपेशियों में खिंचाव होता है, जिसके कारण गाल पर गड्ढे पड़ जाते हैं। देखा जाए तो यह एक कमजोरी होती है, लेकिन चहरे पर पड़ने वाले डिंपल को लोग ब्यूटी स्पाट के रूप में देखते हैं। डाक्टर का यह भी कहना है कि जिन माता-पिता के गाल में डिंपल पड़ते हैं, उनकी संतान के गाल में डिंपल पढ़ने की संभावना अधिक होती है। इन्हें जैनेटिक डिंपल कहा जाता है।

छोटी सी सर्जरी और आ जाते हैं चहरे पर डिंपल

आज के समय में गाल पर डिंपल की चाहत को पूरा करने का काम शहर के प्लास्टिक सर्जन कर रहे हैं। इनके पास हर महीने 20 से 25 युवतियां डिंपल सर्जरी कराने के लिए पहुंचती हैं, इसमें करीब 10 फीसद पुरुष भी शामिल होते हैं। युवा खुद को जोन इब्राहिम, राहुल गांधी, आफताब समेत कई कलाकारों की तरह दिखना पसंद करते हैं। डाक्टर बताते हैं कि यह बहुत ही छोटी सर्जरी है, जो 30 से 45 मिनट में पूरी हो जाती है। इसका खर्च करीब 25 से 30 हजार रुपये आता है।

गाल में ऐसे आते हैं डिंपल

इसमें मुस्कारने के लिए जिम्मेदार राइसोरियास मसल्स गाल के अंदर के भाग में मौजूद होती है। इस मसल्स को खींचकर गाल के अदंर एक टांका लगा दिया जाता है। इससे जब आप मुस्कराते हैं तो गाल की मसल्स में खिंचाव होता है और गाल में गड्ढे (डिंपल) पड़ना शुरू हो जाता है।

व्यायाम से भी गाल में उभरने लगते हैं डिंपल

– इसके लिए आपको प्रतिदिन हंसते समय गाल में अंगुलियां लगानी होंगी, जहां पर हल्के डिंपल पड़ते हैं।

– जिस तरह से कोई खट्टी चीज खाते हैं और होंठ बाहर की तरफ भींचते हैं, ठीक वैसा ही व्यायाम आपको करना होगा।

– होंठों को बाहर की ओर और गाल को अंदर की ओर भींचना होता है। प्रतिदिन 15 मिनट यह व्यायाम करने से गाल में डिंपल दिखाई देने लगते हैं।

इनका कहना है 

डिंपल का क्रेज युवतियां में अधिक है। पुरुष के मुकाबले 90 फीसद युवतियां गाल में डिंपल बनवाने के लिए सर्जरी कराती हैं। यह बहुत ही छोटी सर्जरी है, जो 45 मिनट में पूरी हो जाती है। शहर में हर महीने 20 से अधिक डिपंल सर्जरी हो रही हैं।

डा. मुकेश नरवरिया, प्लास्टिक सर्जन, गजराराजा मेडिकल कालेज

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!