दिल्ली में खाना नहीं बनाने पर पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, नशे का आदी था पति…

दिल्ली| के मुकुंदपुर इलाके में पति ने पत्नी की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। पत्नी की पहचान प्रीति के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया व आरोपित पति बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार तड़के भलस्वा डेरी थाना पुलिस को मुकुंदपुर इलाके में महिला को डंडे से पीटने की जानकारी मिली थी। पुलिस घर पहुंची तो प्रीति फर्श पर पड़ी थी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया।
आजादपुर मंडी में चाय की दुकान चलाता है आरोपित
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह आजादपुर मंडी में चाय की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी बीमार रहती थी, इस वजह से कई बार खाना नहीं बना पाती थी। इस बात को लेकर उनमें अकसर झगड़ा होता था।
शनिवार रात बजरंगी शराब के नशे में घर आया व प्रीति से खाना मांगने लगा। जब प्रीति ने बताया कि बीमार होने की वजह से उसने खाना नहीं बनाया है तो उसने डंडा उठाया व उसकी पिटाई करने लगा। इसके बाद जब प्रीति बेसुध होकर फर्श पर गिर गई तो आरोपित फरार हो गया था।