शिक्षाविदों से एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. सकलानी ने की चर्चा

पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (पीएसएससीआईवीई) में रविवार को एनसीईआरटी निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी ने स्कूली शिक्षा को उच्च शिक्षा से जोड़ने, नई शिक्षा नीति 2020 तथा एनसीएफ के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन, शिक्षकों के कौशल प्रशिक्षण सहित अन्य बिंदुओं पर राजधानी के शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से चर्चा की। कार्यक्रम का समन्वयन के संयुक्त पीएसएससीआईवीई के संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक पालीवाल ने किया। बैठक में आईसीएआर-सीआईएई भोपाल के निर्देशक डॉ. सीआर मेहता, भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) भोपाल के निदेशक प्रोफेसर गोबर्धन दास, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरू के. सुरेश, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरू डॉ. सुरेश जैन, मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरू प्रो. खेमसिंह डहेरिया, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी भोपाल के निदेशक आशुतोष कुमार सिंह, योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भोपाल, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल, ऑल इंडिया सोसाइटी फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी भोपाल, सरदार वल्लभ भाई पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भोपाल, केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान भोपाल के प्रमुख, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल के प्राचार्य प्रो. जयदीप मंडल सहित पीएसएससीआईवीई के संकाय सदस्य प्रो. आरके पाठक, प्रो. पी. विरैया, प्रो. मुनेशचंद्र, पीएसएससीआईवीई के सहायक कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण काटोलकर सहित पीएसएससीआईवीई के संकाय सदस्य मौजूद रहे।