मध्यप्रदेश
“संविधान हमारी आत्मा है, और बाबा साहेब हमारे प्रेरणास्त्रोत!”

माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में सहभागिता कर बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने और समाज तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
बाबा साहेब का सपना था — एक ऐसा भारत जहाँ सामाजिक समरसता, समानता और न्याय सबको मिले। आज जब देश का हर नागरिक गर्व से अपने अधिकारों और कर्तव्यों की बात करता है, तो यह हमारे संविधान की महानता का परिचायक है।
बाबा साहेब ने न केवल संविधान रचा, बल्कि देश को यह विश्वास दिलाया कि संघर्षों से गुज़रकर भी उज्जवल भविष्य गढ़ा जा सकता है। उनका जीवन प्रत्येक वंचित, दलित और पिछड़े वर्ग के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम में यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी, कैबिनेट मंत्रीगण एवं अनेक जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। संगोष्ठी में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आइए, बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक न्याय के पथ पर एकजुट होकर आगे बढ़ें। किए।