देशमध्यप्रदेशमुख्य समाचार
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में भोपाल सहित संपूर्ण प्रदेश एक राष्ट्र एक चुनाव हेतु दृढ़-संकल्पित है।

इसी क्रम के अंतर्गत 10 नम्बर मार्केट “नेहरू मार्केट व्यापारी संघ” द्वारा आयोजित एक राष्ट्र- एक चुनाव परिचर्चा में सहभागिता कर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को एक राष्ट्र एक चुनाव हेतु जागरूक किया। व्यापारी संघ ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव भी भेजा। इस अवसर पर सुरजीत सिंह चौहान पूर्व सभापति नगर निगम भोपाल, राजकुमार विश्वकर्मा,रंजीत चौहान, व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार, महासचिव हरीश चोइथानी, अर्जुन सिंगरौली पटेल, अमृत गहलोत, ऐहफाज़ भाई,खुशीलाल पाटीदार, सुनील सचदेवा, कमल अमुलानी, करण मंगानी,शेखर श्रीवास्तव, राहुल यति, मोनू राठौड़,जगदीश यादव एवं अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।