अन्त्योदय और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर से ही प्रेरित विचार है-निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी
भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर की जयन्ती के उपलक्ष्य में निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ "मेरा संविधान-मेरा गौरव" कार्यक्रम

भोपाल, 15 अप्रैल 2025, निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उसके जीवन स्तर में सुधार लाने के दृष्टिगत अंत्योदय और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के विचार से ही प्रेरित होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय का नारा दिया और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अन्त्योदय की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ भारत के सभी नागरिकों को समान रूप से विकास के अवसर प्रदान करने के कार्य कर रहे हैं। श्री सूर्यवंशी ने यह विचार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के उपलक्ष्य में राजधानी के सरोजनी नायडू स्वशासी स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में “मेरा संविधान मेरा गौरव” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव के अलावा श्री विश्वास चौहान, सुश्री बबली शर्मा, श्री प्रमोद चतुर्वेदी, श्री अशोक नेमा सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापक, छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व, कृतत्व तथा भारत के संविधान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर की सामाजिक समरसता की सोच एवं समतामूलक सशक्त भारत के निर्माण के व्यापक दृष्टिकोण के कारण ही आज हम दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र हैं और आज दुनिया के बड़े-बड़े देश रेड कारपेट बिछाकर हमारे नेताओं की प्रतीक्षा करते हैं। श्री सूर्यवंशी ने भारत के युवाओं की प्रतिभा और जागरूकता को देश की असली शक्ति बताते हुए आव्हान किया कि हमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तरह ही उद्धम, साहस, विद्या, धैर्य, शक्ति एवं पराक्रम के गुणों का आत्मसात करना है क्योंकि यह कहावत है कि उक्त छह गुण जिसमें होते है स्वयं ईश्वर भी उनका सहयोग करते हैं। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि हमें बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलकर अपने देश को मजबूत बनाना है।
इससे पहले निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब डॉ. अंबेडकर एवं भारत के संविधान पर अपने विचार व्यक्त किए।