विशेष बच्चों के लिए समर्पित तक्षशिला इंस्टीट्यूट का पहला साल
थेरेपी से लेकर स्किल ट्रेनिंग तक की सुविधाएं, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

भोपाल के राजीव गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ऑडिटोरियम में तक्षशिला इंस्टीट्यूट फॉर चाइल्ड डेवलपमेंट का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। संस्थान के निदेशक अनिल कलाधरन और रोली मिश्रा ने बताया कि पिछले साल विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए इस संस्थान की स्थापना की गई। उनका मुख्य लक्ष्य ट्रांसडिसीप्लिनरी दृष्टिकोण से बच्चों का समग्र विकास करना है। संस्थान में बच्चों को कई सुविधाएं दी जाती हैं। इनमें स्कूल प्रोग्राम और आफ्टर स्कूल प्रोग्राम शामिल हैं। साथ ही ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बिहेवियर थेरेपी, फिजिकल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, प्ले थेरेपी और सोशल स्किल ट्रेनिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। एक साल में बच्चों की क्षमताओं में सुधार देखा गया है। संस्थान ने दिव्यांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वांकेथन जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित किए। स्थापना दिवस समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नृत्य पेश किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मिहिर कुमार (आरोग्य भारती के केंद्रीय कार्यालय प्रमुख) मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह राठौड़, राजीव गांधी ग्रुप की उपाध्यक्ष लतिका चौहान और निदेशक डॉ. डी विजय कुमार शामिल थे।