मध्यप्रदेशमुख्य समाचार
10 न.नेहरू मार्केट परिसर में होलिका दहन डॉ सुरजीत सिंह चौहान, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष जी के द्वारा किया

10 न.नेहरू मार्केट परिसर में दिनांक 13/3/2025 दिन गुरवार रात 8:00 बज़े मार्केट परिसर में होलिका दहन डॉ सुरजीत सिंह चौहान, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष जी के द्वारा किया गया।
होली पूर्णतः पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए गोकाष्ठ से बनाई गई, होलिका दहन के पश्चात मिष्टान्न वितरण किया गया एवं सभी ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर ,गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर10 न. नेहरू मार्केट व्यापारी संघ के
रामचंद्र पाटीदार, अध्यक्ष
हरीश चोइथानी, महासचिव
अमृत गहलोत (उपाध्यक्ष)
विनोद खटवानी (उपाध्यक्ष)
एहफाज़ भाई (कोषाध्यक्ष)
सुनील सचदेव ,जीतू भाई,लक्मन बिजलानी,जीजा, मोहन जीजा,इन्दर तलरेजा, जीवन नंदी,सुरेश अमुलानी,सहित बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग एवं ग्राहक गण उपस्थित रहे।