पाकिस्तान सेना से जुड़े ISPR (Inter-Services Public Relations) के अधिकारी मेजर दानियाल की आज पेशावर में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. वह 17 अगस्त 2016 को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सैन्य काफिले पर घातक हमले के मुख्य सूत्रधारों में से एक थे. सूत्रों के मुताबिक, मेजर दानियाल को पेशावर में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया और उन्हें मौके पर ही गोली मार दी गई. हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन इस हमले के पीछे कौन है, इसे लेकर पाकिस्तान के सुरक्षा तंत्र में हलचल मची हुई है.
बारामूला अटैक से जुड़ा था मेजर दानियाल
मेजर दानियाल 2016 के बारामूला हमले में मुख्य ‘फैसिलिटेटर’ (सुविधा देने वाला) था, जिसने पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों में मदद की थी. इस हमले में आतंकियों को रणनीतिक मदद पहुंचाई थी. बारामूला अटैक में भारतीय सेना को निशाना बनाया गया था, जिसमें 3 जवानों की मौत, 2 घायल हो गए थे.