नैनीताल में जरूर चखें ये 5 फेमस स्ट्रीट फूड
सरोवर नगरी नैनीताल अपनी सुन्दरता के साथ अपने स्वाद के लिए भी जाना जाता है. अगर आप भी नैनीताल आने का प्लान कर रहें हैं, तो नैनीताल की इन मशहूर डिश को जरूर ट्राई करें. स्वाद में लाजवाब होने के साथ ही इन सभी चीजों के दाम भी बेहद कम हैं.
1, नैनीताल स्थित सोनम के मटन मोमो देश भर में प्रसिद्ध है. यहां मटन मोमो 100 रुपए में फुल प्लेट मिलता है जिसमें आपको 10 मोमो मिलते हैं. साथ ही वेज मोमो की कीमत मात्र 80 रुपए है. जिसमें 8 मोमो मिलते हैं. साथ ही वेज थुक्पा आपको मात्र 100 रुपए में मिल जाएगा और साथ ही नॉन वेज थुक्पा आपको 120 रूपए में मिल जाएगा. सन् 1983 से नैनीताल के तिब्बती मार्केट में सोनम मोमोज की दुकान चल रही स्थ. इस दुकान के मालिक तेनजिंग योगा बताते हैं कि उनके पिताजी पहले यहां चाय की दुकान लगाया करते थे. उसके बाद उन्होंने मोमो बनाना शुरू किया.
2,नैनीताल के तल्लीताल बाजार स्थित नीरुज रेस्टोरेंट की बन टिक्की पर्यटकों और स्थानीय लोगों को लुभाती है. ड्राई फ्रूट्स से बनी चटनी बन टिक्की के स्वाद को और भी लाजवाब बना देती है. यहां मिलने वाली बन टिक्की की चटनी को खास तौर पर ड्राई फ्रूट्स से बनाया जाता है . इस वजह से दूर-दूर से लोग यहां बन टिक्की खाने आते हैं . नीरुज रेस्टोरेंट की बन टिक्की की डिमांड यहां से लेकर दिल्ली तक है.
3,नैनीताल के मल्लीताल में स्थित मामुस स्वीट्स की मिठाई बेहद प्रसिद्ध है. बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर भी विवाह फिल्म की शूटिंग के दौरान मामुस की मिठाइयों का लुफ्त उठा चुके हैं. यहां देसी घी में मिठाइयां तैयार होती हैं. इसके साथ आपको बाल मिठाई और सिंगौड़ी का स्वाद भी मिल जाएगा.
4,नैनीताल के मल्लीताल में सबसे शहर की पहली मिठाई की दुकान स्थित है. जलेबी की यह दुकान साल 1850 में खोली गई थी. यहां जलेबी बनाने के लिए मैदा को किसी कपड़े में बांधकर नहीं बल्कि लोटे में छेद करके गरम तेल में गिराया जाता है. इस अलग अंदाज से जलेबी बनाने की वजह से यह दुकान नैनीताल की “लोटे वाली जलेबी की दुकान के नाम से भी मशहूर है. मात्र 50 रुपये में आपको दही जलेबी मिल जाएगी.
5,सरोवर नगरी नैनीताल में अगर आप आ रहे हैं तो कुमाऊंनी थाली का स्वाद जरूर लें, कुमाऊंनी थाली में आपको मंडुवे की रोटी, रायता, भांग की चटनी, झिंगुरे की खीर के साथ ही कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन मिल जाएंगे, आप नैनीताल में अनुपम रेस्टोरेंट में, शिवा रेस्टोरेंट में कुमाऊंनी थाली का स्वाद ले सकते हैं.