क्या आप रेगुलर लगाती हैं चेहरे पर फाउंडेशन? चेहरा हो जाएगा बर्बाद
मेकअप करना अधिकतर महिलाओं और लड़कियों को पसंद होता है. शादी-ब्याह, पार्टी-फंक्शन में जाना हो तो इन्हें सजने-संवरने में घंटों लगता है. मेकअप की शुरुआत में पहले चेहरे की त्वचा पर आप फाउंडेशन अप्लाई करती हैं. अपने स्किन टाइप, कलर टोन के अनुसार ही फाउंडेशन चुनती होंगी. फाउंडेशन लगाने से जहां आपको स्मूद, ईवेन कॉम्प्लेक्शन मिलता है तो वहीं आपका चेहरा खिला-खिला नजर आता है. लेकिन, क्या आप ये जानती हैं कि डेली या रेगुलर बेसिस पर फाउंडेशन लगाना चेहरे के लिए कितना हानिकारक हो सकता है? नहीं जानती हैं तो एक बार यहां पढ़ लें कि फाउंडेशन लगाने से स्किन को क्या नुकसान हो सकता है.
1. यदि आप अच्छी क्वालिटी, स्किन फ्रेंडली प्रोडक्ट्स खरीदने के साथ ही स्किन की प्रॉपर केयर करती हैं, स्किन हाइजीन का ख्याल रखती हैं और अपनी त्वचा की जरूरतों का ध्यान रखती हैं तो आपको फाउंडेशन लगाने का कोई अधिक नुकसान नहीं होगा. लेकिन, फाउंडेशन की कंपनी लोकल हुई, क्वालिटी सही ना हो तो आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है.
2. किसी को फाउंडेशन रेगुलर लगाने के फायदे-नुकसान कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है जैसे स्किन टाइप, प्रोडक्ट की क्वालिटी, स्किन सेंसिटिविटी, स्किन केयर, साफ-सफाई आदि. यदि आप रेगुलर फाउंडेशन लगाती हैं तो रोमछिद्र बंद हो सकता है जिससे एक्ने की समस्या बढ़ सकती है.
3. यदि आप रात में सोने से पहले फाउंडेशन को त्वचा से साफ करके नहीं सोतीं हैं तो इससे स्किन के ऊपरी और अंदरूनी परत में धूल-गंदगी, ऑयल, डेड स्किन सेल्स जमा हो सकते हैं. इससे ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, मुहांसे आदि हो सकते हैं. ऐसे में फाउंडेशन लगाने से पहले और बाद में स्किन को अच्छी तरह से क्लिंज कर लें.
4. कुछ महिलाओं को फाउंडेशन रेगुलर लगाने से स्किन इर्रिटेशन, एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, खासकर उन्हें जिनकी त्वचा संवेदनशील है और खराब क्वालिटी का फाउंडेशन अप्लाई किया हो. इससे रेडनेस, खुजली, सूजन या फिर रैश नजर आ सकता है. ऐसे में आप उन्हीं फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो हाइपोएलर्जेनिक और सेंसेटिव स्किन के लिए बनाए गए हों. किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट कर लेना चाहिए.
5. हर दिन फाउंडेशन लगाने से स्किन डिहाइड्रेशन और स्किन डलनेस की समस्या भी हो सकती है. दरअसल, कई ऐसे फाउंडेशन होते हैं जिनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती. कुछ में एल्कोहल, मैट-फिनिश पाउडर डले होते हैं जो त्वचा से एक्सेस ऑयल को सोख लेते हैं. इससे स्किन ड्राई हो जाती है. त्वचा से चमक खो जाती है. ऐसे में हाइड्रेटिंग फाउंडेशन खरीदें.
6. यदि आप लगातार फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं तो इससे समय से पहले ही स्किन एजिंग की समस्या नजर आ सकती है. कुछ फाउंडेशन में केमिकल सन्सक्रीन, सिंथेटिक फ्रेगरेंस इस्तेमाल किया जाता है जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, त्वचा की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं. इससे काफी महिलाओं को झर्रियों, झाइयों, महीन लाइंस, एज स्पॉट्स नजर आ सकते हैं. इन सभी समस्याओं से स्किन को बचाए रखना है तो आप ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एसपीएफ, विटामिन सी, ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल करें.
7. यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपकी स्किन के अनुसार कौन सा फाउंडेशन सूट करेगा तो स्किन स्पेशलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट की सलाह जरूर ले लें.