अमेरिका में भारतीयों को कौन मार रहा है?
अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले और उनकी हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हैदराबाद का छात्र क्लीवलैंड में मृत पाया गया है। ये घटना इस देश में भारतीय मूल के छात्रों की मौत की हाल में हुई कई घटनाओं के बीच सामने आयी है। नाचाराम का रहने वाला मोहम्मद अब्दुल अरफात पिछले साल मई में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) में स्नातकोतर की पढ़ाई करने अमेरिका आया था। बताया जाता है कि उसका अपहरण कर लिया गया था। छात्र के पिता की शिकायत पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था। लेकिन इसी बीच क्लीवलैंड में अरफात का शव मिला। न्यूयॉर्क स्थिति भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छात्र की हत्या किए जाने की पुष्टि की है। इसके साथ ही जल्द छात्र के शव को भारत पहुंचाने की बात कही गई है। भारतीय छात्र अराफात की हत्या को लेकर कई अहम जानकारी सामने आई है। जिसने अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की चिंता बढ़ा दी है।