NABARD ने निकाली भर्तियां
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में जॉब के लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए नाबार्ड ने आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी 2024 से जारी कर दी गई है। चलिए जानते हैं कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, अंतिम तिथि के अलावा आप इस पद के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। बता दें, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) में एसओ(SO) के पद के लिए 31 वैकेंसी निकाली गई हैं।
कब तक कर सकते हैं अप्लाई
आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी 2024 से जारी कर दी गई हैं। अंतिम तिथि 10 मार्च 2024 है, इससे पहले आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इसके लिए अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु 62 वर्ष है। हालांकि कुछ पदों पर यह अलग है।
आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 50 रूपए निर्धारित किया गया हैं और अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपए हैं।
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग है। जिस पद के लिए कैंडिडेट आवेदन कर रहा है, ऐसे में आवेदन से पहले सभी सभी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लें।
ऐसे करें आवेदन
अगर आपने भी मन बना लिया है कि आप NABARD में जॉब करने के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने के लिए आप nabard.org वेबसाइट पर जाएं।
•सबसे पहले रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।
•स्पेशलिस्ट ऑफिसर पोस्ट अप्लाई के टैब पर क्लिक करें।
•शुरुआत में सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अब आवेदन पत्र भरें।
•अब बारी है आवेदन को सबमिट करने की जैसे ही आप सबमिट करेंगे यहाँ पर यूनिक नंबर जेनरेट होगा।
•अब पोस्ट के मुताबिक आवश्यक शुल्क का पेमेंट करें।
अंत में एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर इसकी प्रति अपने पास रखें।