ब्रेकिंग
10 न. मार्केट परीसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,,विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा पश्चिम बंगाल में हिंदू के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति... फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की टिप्पणी पर विवादः ब्राह्मण समाज ने सार्वजनिक शौचालयों में लगाई अनुराग... निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने अध्यक्ष निधि से कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों हेतु चित्रगुप्त नग... यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में भ... अन्त्योदय और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर से ही प्रेरित व... विशेष बच्चों के लिए समर्पित तक्षशिला इंस्टीट्यूट का पहला साल 10 नंबर नेहरू मार्केट में सिंधी समाज के नव वर्ष चैती चांद को हर्ष उल्लास से मनाया गया पूर्व बी.डी.ए अध्यक्ष, पूर्व विधायक के निज निवास पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों पर हमलों का मुद्दा गरमाया
हेल्थ

सर्दियों में ब्लोटिंग और गैस की समस्या से राहत पाने के लिए पिएं ये असरदार ड्रिंक्स

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। कई बार खाना सही से न पचने की वजह से ब्लोटिंग की समस्या हो जाती है। इससे पेट में दर्द के अलावा सुबह उठने के बाद पाचन संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी ब्लोटिंग की समस्या से परेशान रहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ असरदार ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको सुबह-सुबह पीने से आपको पाचन संबंधी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

जीरा का पानी

Health Benefits of Jeera Water: Improved Digestion, Weight Loss, etc. | How  to Make Cumin Water Concoctions to Drink

आपको बता दें कि जीरा पानी में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पायी जाती है। जीरा पानी आपके शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। इसमें कार्मिनेटिव प्रभाव होते हैं, जो आपके पेट को ठंडा रखने में सहायक होते हैं। अगर आप सुबह खाली पेट जीरा पानी का सेवन करते हैं, तो सूजन और एसिडिटी की समस्या से राहत पा सकते हैं।

हल्दी वाली चाय

हल्दी हर भारतीय किचन में पाई जाती है। हल्दी के इस्तेमाल से पाचन संबंधी समस्याओं से राहत पा सकते हैं। पाचन संबंधी समस्याओं से राहत पाने के लिए गर्म पानी में हल्दी, काली मिर्च, अदरक और थोड़ा सा शहद मिलाएं। इस हल्दी वाले चाय का सेवन करने से ब्लोटिंग की समस्या दूर होगी।

 

अदरक और नींबू की चाय

Ginger Lemon Black Tea Recipe by Archana's Kitchen

अधिकतर लोग सुबह की शुरूआत चाय से करते हैं। कुछ लोग दूध वाली चाय से तो कुछ लोग ग्रीन टी से अपने दिन की शुरूआत करते हैं। अगर आप रोजाना सुबह अदरक और नींबू वाली चाय का सेवन करते हैं, तो इससे आपको एसिडिटी और अपच की समस्या से राहत मिल सकती है। वहीं आंत संबंधी समस्याओं में भी यह काफी कारगर मानी जाती है।

ककड़ी-पुदीना की ड्रिंक

Easy CUCUMBER LEMONADE ककड़ी नींबू पानी Recipe - Ranveer Brar

अगर आप भी ब्लोटिंग की समस्या से परेशान हैं, तो आपको ककड़ी, पुदीना और नींबू का ड्रिंक तैयार कर इसका सेवन करना चाहिए। क्योंकि पुदीना पेट को ठंडा रखता है और खीरा व नींबू शरीर को डिटॉक्सीफाई करते हैं। वहीं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है।

 

सेंधा नमक वाला पानी

आपको बता दें कि सेंधा नमक को पिंक सॉल्ट भी कहा जाता है। ऐसे में आप सेंधा नमक से तैयार ड्रिंक से अपने दिन की शुरूआत कर सकते हैं। इसके लिए आप एक अदरक के टुकड़े को पानी में उबाल लें। फिर उस पानी में सेंधा नमक और शहद मिला लें। फिर इसे छान लें, जब यह हल्का गुनगुना हो जाए, तो आप इसका सेवन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!