घूमने के शौकीन लोग अक्सर ही छुट्टी मिलते घूमने का प्लान बना लेते
घूमने के शौकीन लोग अक्सर ही छुट्टी मिलते घूमने का प्लान बना लेते हैं। हांलाकि घूमना किसे अच्छा नहीं लगता है। लेकिन जब बात बच्चों के साथ घूमने जाने की हो, तो आपको थोड़ा ज्यादा सजग होना पड़ता है। क्योंकि बच्चों के साथ जाने में आपको थोड़ी ज्यादा प्लानिंग, थोड़ी ज्यादा पैकिंग और थोड़ी ज्यादा तैयारी करनी होती है।
एक्स्ट्रा समय
हांलाकि जब भी बच्चों के साथ ट्रेवल करना होता है, तो चीजें हमेशा प्लान के अनुसार नहीं चलती हैं। इसलिए आपको कहीं भी जाना हो, फ्लाइट से जाना हो या ट्रेन से जाना हो। तो हमेशा एक्स्ट्रा समय लेकर जाना चाहिए। क्योंकि बच्चे कई बार फूड कोर्ट, वॉशरूम, टॉय शॉप या फिर कहीं और अनएक्सपेक्टेड समय लगा सकते हैं।
अधिक प्री बुकिंग कराएं
बच्चों के साथ सफर करने के दौरान आप जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके प्री-बुकिंग करा लें। जिससे कि आपको वेटिंग रूम, रूम या फिर स्लॉट मिलने में समस्या ना हो। क्योंकि अधिकतर बच्चे सफर के बाद कहीं इंतजार करना पसंद नहीं करते हैं। वहीं आप अगर आप बार-बार होटल बदलेंगे तो इससे पैकिंग और अनपैकिंग में आपका काम ज्यादा बढ़ सकता है।
एंटरटेनमेंट
जब भी बच्चों के साथ जाएं तो उनको व्यस्त रखने के लिए पूरा इंतजाम भी अपने साथ रखें। इस दौरान आप उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस, हेड फोन, पसंदीदा खिलौने, कोई खास टॉय, ड्रॉइंग बुक, स्टोरी बुक आदि लेकर जा सकते हैं।
बच्चों को दें इंफॉर्मेशन
ट्रेवलिंग के दौरान बच्चे को जरूरी इंफॉर्मेशन देते रहें। इसके अलावा आप बच्चे से उनका बैग खुद उठवाएं। इससे बच्चे को कॉन्फिडेंट फील होता है। उनको सारी कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन जरूर दे दें। ट्रेवलिंग के दौरान बच्चे को फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, नाम, लोकल एड्रेस इन सब के बारे में जानकारी होना चाहिए। इस दौरान सिक्योरिटी का भी खास ख्याल रखें।
स्नैक्स और मेडिसिन
ट्रेवलिंग के दौरान बच्चे अक्सर क्रिब करने लगते हैं, जब वह भूखे होते हैं। इसलिए पैकिंग के दौरान बच्चों के खाने के लिए कोई ना कोई सामान जरूर पैक कर लें। कई बार बच्चे लोकल फूड पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप स्नैक्स जरूर रख लें। इसके साथ ही दवाइयां भी पैक कर लें।