मध्यप्रदेश
नव रचना सेवा संस्थान के पदाधिकारीयों ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (राज मंत्री) को ज्ञापन सौंपा
रक्त दान में शासकीय लोगो की भागीदारी बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा
भोपाल। नव रचना सेवा संस्थान के पदाधिकारी सर्व राजकमल,नीरव, नीतेश व बीनू चतुर्वेदी द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (राज मंत्री) से भेट कर उन्हें रक्त दान में शासकीय लोगो की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में शासन से निवेदन किया गया कि जिस तरह भारत सरकार शासकीय रक्त दाताओं को एक दिवस का विशेष अवकाश प्रदान करता है, प्रदेश में भी इस प्रकार की सुविधा दी जानी चाहिए, जिससे शासन में लगे लोग रक्त दान हेतु आगे आयेगे। साथ ही संस्था द्वारा रक्त दाताओं को शासन की ओर से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव भी दिया। लोक स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा (राज्य मंत्री) ने संस्था को आश्वस्त किया कि विभाग इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगा।