डॉ सुरजीत सिंह चौहान मित्रमंडल, 10 न मार्केट व्यापारी संघ द्वारा बच्चों गणवेश का वितरण किया गया
सामाजिक सरोकार
डॉ सुरजीत सिंह चौहान मित्रमंडल, 10 न मार्केट व्यापारी संघ एवं इमरान भाई मित्रमंडली द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपसी समन्वय से शासकीय माध्यमिक विद्यालय जाटखेड़ी में समस्त 300 बच्चों को गणवेश (जूते),मौजे, ऊनी टोपियाँ,I cards उपहार स्वरूप भव्य कार्यक्रम आयोजित कर दिए गए।कार्यक्रम को भव्यता श्री विश्वास सारंग जी कैबिनेट मंत्री म. प्र शासन, श्रीमती मालती राय महापौर भोपाल, म प्र परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया जी,श्री सुरजीत सिंह चौहान पूर्व सभापति नगर पालिका निगम भोपाल ने उपस्थित होकर प्रदान की।
इस अवसर पर पार्षद अनिता अजेरा,10 न मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार,महासचिव हरीश चोइथानी,MP online के COO श्री प्रशांत राठी,स्कूल की प्राध्यापिका श्रीमती दीप्ति चौहान,मोहम्मद इमरान, मसरूर भाई,संतोष धाकड़,मोहम्मद आबिद, कमल सक्सेना,गुफरान सिद्दीकी,योगेंद्र शर्मा,परवेज़ खान,सौरभ सतभैया, अनुज चौहान,सुमित चौहान, मोनू राठौड़ इत्यादि उपस्थित रहे।