मध्यप्रदेशमुख्य समाचार
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा बुधवार को भारतमाता चौराहे पर विराट प्रदर्शन किया गया
नए भोपाल में हिंदुत्व का चेहरा सुरजीत सिंह चौहान
इसी श्रृंखला में 10 न. मार्केट के व्यापारी बन्धुओ ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से समर्थन में बंद रखे।
मार्केट बंद को लेकर एक दिन पहले ही सुरजीत सिंह चौहान एवं व्यापारी संघ ने बैठक कर सर्वसम्मति से बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया और सभी व्यापारी के प्रतिष्ठानों पर जाकर विनम्र निवेदन किया औऱ दुकानें बंद रखने की अपील की जिसे सभी व्यापारियों ने सहर्ष स्वीकार किया।
बुधवार सुबह से ही हिंदुत्व का चेहरा सुरजीत सिंह चौहान अपने समर्थकों एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार, महासचिव हरीश चोइथानी, अमृत गहलोत,लक्मन बिजलानी,ऐफ़ाज़ भाई,जीवन नंदी,इंदर तलरेजा, सुनील सचदेवा,मोनू राठौड़,एवं अन्य के साथ बंद की विनम्र अपील करते हुए बंद को सफल बनाया।पूरा 10 न मार्केट बंद के समर्थन में ऐतिहासिक रूप से बंद रहा।