विदेश
आईएसआईएस ने मॉस्को आतंकवादी हमले का बॉडीकैम फुटेज जारी किया
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले को ‘बर्बर आतंकवादी कृत्य’ कहा था। उन्होंने 24 मार्च को देश में एक दिन के शोक की भी घोषणा की थी। अब इसके एक दिन बाद रविवार को इस्लामिक स्टेट समूह ने कॉन्सर्ट हॉल पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें, इस हमले में 143 लोगों की मौत हो चुकी है। ये हाल के वर्षों में रूस में सबसे घातक घटनाओं में से एक है। द स्पेक्टेटर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआईएस ने मॉस्को आतंकवादी हमले का बॉडीकैम फुटेज जारी किया है। इस फुटेज में, कई आतंकी असॉल्ट राइफल और चाकू लहराते हुए हॉल में घूमते हुए गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। हमलावरों को कई बार गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है। घटनास्थल पर कई शव बिखरे नजर आ रहे हैं, जिन्हें वीडियो से हटा दिया गया है।